दरभंगा जिले के बहेड़ी में 24 घंटे में लूटकांड का खुलासा। 3 गिरफ्तार, चोरी का सोना व नकदी बरामद। तीन मोटरसाइकिल सवार अपराधी गिरफ्तार, चाकू और 40 हजार रुपये सहित सोने की चकती बरामद@बहेड़ी देशज टाइम्स।
ग्रामीण एसपी आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया लूटकांड में त्वरित गिरफ्तारी। बहेड़ी थाना का कारनामा: तीन घंटे में अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा। आवास योजना घोटाले में भी दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
ऑटो ड्राइवर से लूट का मामला, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 3 अपराधी पकड़े गए।चाकू दिखाकर लूटने वाले तीनों अपराधी अब न्यायालय में, पुलिस ने बरामद किया सोना।बेनीपुर एसडीपीओ भी मौजूद, लूट और गबन घोटाले का उद्भेदन।
थाना बहेड़ी की तेजी: लूटकांड और घोटाले में गिरफ्तार आरोपी। पुलिस की 24 घंटे की सफलता: लूटकांड और आवास योजना घोटाले में गिरफ्तारियां। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
बहेड़ी लूटकांड का 24 घंटे में खुलासा, 3 गिरफ्तार
बहेड़ी, देशज टाइम्स | बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। सोमवार को थाना परिसर में ग्रामीण एसपी आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांड संख्या 307/25 तथा 207/25 में गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी दी।
ऑटो ड्राइवर दुर्गा महतो के साथ अपराधियों ने दिया अंजाम
घटना: 28 सितंबर को निमैठी चौक के पास पशु अस्पताल के सामने ऑटो ड्राइवर दुर्गा महतो के साथ तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने चाकू का भय दिखाकर 40 हजार रुपये और सोने की चकती हनुमानी लूट ली।
कार्रवाई: थानाध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। नतीजा: घटना में शामिल तीन अपराधियों को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी: घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू, 120 रुपए और सोने की चकती हनुमानी।
पुलिस टीम: थानाध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार, और पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार। स्थिति: सभी अभियुक्त न्यायिक हिरासत में भेजे गए।
आवास योजना में गबन पर बड़ी कार्रवाई
मामला: आवास योजना से संबंधित गबन। गिरफ्तारी: सिरुआ गांव के राजेश चंद्रवंशी और निमैठी गांव के कृष्ण कुमार सिंह। स्थिति: दोनों अभियुक्त न्यायिक हिरासत में भेजे गए। सूचना: इस अवसर पर बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार भी उपस्थित थे।