प्रभाष रंजन, दरभंगा | ज्वेलरी दुकानदार राहुल कुमार की हत्या के बाद बृहस्पतिवार को आक्रोशित लोगों ने बाकरगंज मुख्य बाजार की सड़क पर शव रखकर लगभग चार घंटे तक जाम कर दिया।
किया जाए एनकाउंटर
आक्रोशित लोगों का मांग था कि अपराधियों को पकड़ने के बजाय एनकाउंटर किया जाए।
इसके अलावा उन्होंने मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की।
कुछ लोगों ने आत्मरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस देने की भी मांग की, जिस पर सदर एसडीओ ने कहा कि जो आवेदन करेंगे उन्हें जिले में अग्रसारित कर लाइसेंस दिलवाया जाएगा।
DMCH लाया गया, जहां
बुधवार शाम करीब 7 बजे, राहुल कुमार अपनी ज्वेलरी दुकान से घर लौट रहे थे।
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चलाई।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें डीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
परिजन उन्हें दो अन्य निजी अस्पताल में भी ले गए, जहां मौत की पुष्टि हुई।
पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया DMCH
घटना के बाद लहेरियासराय थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष, कोतवाली थानाध्यक्ष और बेंता थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ现场 पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शव एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया।
नगर विधायक एवं भूमि-राजस्व मंत्री संजय सरावगी पोस्टमार्टम विभाग पहुंचे और मृतक पिता से मिलकर गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
एसएसपी जगुनाथ रड्डी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया।
अब तक दुकान के स्टाफ समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जमीन की रजिस्ट्री करवाने जा रहे थे
मृतक की दुकान एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रह्मोत्रा गांव में स्थित थी, जहां पहले भी दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
बुधवार को राहुल कुमार जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए घर से जा रहे थे।