कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स | स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रखंड में स्वच्छता अभियान और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने स्वयं कार्यालय परिसर की सफाई का नेतृत्व किया और दर्जन भर स्थानों पर फलदार पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
स्वच्छता का महत्व बताया
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि घर और आसपास की सफाई आवश्यक है क्योंकि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है और लोग निरोग रहते हैं।
पौधरोपण से स्वच्छ वातावरण
बीडीओ श्री जिज्ञासु ने कहा कि पौधरोपण से वातावरण स्वच्छ और संतुलित रहता है, इसलिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाने की आदत विकसित करनी चाहिए।
अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल
इस मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रंजीत कुमार, प्रखंड समन्वयक सुरेंद्र कुमार, कार्यपालक सहायक नितेश कुमार, जितेंद्र ठाकुर, सरपंच सहित अन्य पदाधिकारी और सफाई कर्मी मौजूद रहे।