
कुशेश्वरस्थान में 108 लाभुकों पर खतरा – आवास नहीं बना तो पैसे लौटाने होंगे। 239 को मिली पहली किश्त, लेकिन 108 अब भी अधर में – BDO ने दी कड़ी चेतावनी। PM आवास योजना की समीक्षा बैठक में खुलासा – कई पंचायतों के लाभुक फंसे संकट में। लाभुक ध्यान दें! समय पर घर नहीं बना तो सरकार करेगी वसूली – BDO कुशेश्वरस्थान@कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा, देशज टाइम्स।
कुशेश्वरस्थान पूर्वी: प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक, 108 लाभुकों को चेतावनी
कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा, देशज टाइम्स। बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में आवास सहायकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न पंचायतों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-G) और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्यों की समीक्षा (Review Meeting) की गई।
प्रगति की समीक्षा और लक्ष्य पूरा
बीडीओ ने पंचायतवार प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों का विस्तृत मूल्यांकन किया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रखंड को 239 आवास का लक्ष्य मिला था। इनमें से सभी 239 लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान कर दिया गया। अब तक: 195 लाभुकों को दूसरी किश्त, 131 लाभुकों को तीसरी किश्त भी उपलब्ध कराई गई।
108 लाभुकों का आवास अधूरा
समीक्षा में पाया गया कि 108 लाभार्थियों का आवास निर्माण अधूरा है। पंचायतवार स्थिति: कुशेश्वरस्थान दक्षिणी – 6, केवटगामा – 43, महिसोट – 30, सुघराईन – 2, तिलकेश्वर – 26 है।
बीडीओ का सख्त निर्देश
बीडीओ ने कहा कि जिन लाभुकों ने अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवास पूरा करें। अन्यथा, राशि की वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, उन्होंने आवास सहायकों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के चयनित लाभुकों को भी शीघ्र प्रथम किश्त का भुगतान सुनिश्चित करें।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में निरंजन कुमार ठाकुर, धीरेन्द्र कुमार झा, अमित कुमार सहित कई अन्य आवास सहायक उपस्थित रहे।