Darbhanga News|Darbhanga Local|ISKCON Darbhanga| रस्सी के प्यार में बंधते, खिंचते चले जा रहे बलदेव-सुभद्रा@स्वागत में सड़क पर लगती झाड़ूं, यही तो भगवान की रथयात्रा है…। जहां, श्री-श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा की रथ यात्रा इस्कॉन दरभंगा मंदिर की ओर से आज बड़ी धूमधाम से निकाली गई। देखिए…कैसा था नजारा….जहां…
ISKCON Darbhanga मंदिर के प्रबंधक लक्मण कृपा दास प्रभुजी ने बताया कि यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। भगवान को बड़े ही आधुनिक रथ पर विराजमान करके रथ को भक्तगण रस्सी से खींच रहे थे। रथ के आगे झाड़ू से रास्ते को साफ किया जा रहा था। भगवान की असीम कृपा प्राप्ति के लिए यात्रा में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर जिलों के श्रद्धालु भक्त भी शामिल हुए।
Darbhanga News|Darbhanga Local| ISKCON Darbhanga| रथ यात्रा की परंपरा वर्षों से
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की परंपरा वर्षों से है। भक्त बताते हैं कि भगवान अपने भक्तों का दर्शन देने के लिए मंदिर से निकल कर एक दिन रोड पर आते हैं। उनको अपनी कृपा प्रदान करते हैं। रथ यात्रा में मधुर ध्वनि के साथ सभी भक्तों हरे कृष्ण मंत्र व जय जगन्नाथ का कीर्तन करते हुए नृत्य कर रहे थे।
Darbhanga News| Darbhanga Local| ISKCON Darbhanga|भगवान जगन्नाथ को स्पेशल भोग भी अर्पण
भगवान जगन्नाथ को स्पेशल भोग भी अर्पण किए गए। रथयात्रा श्यामा माई मंदिर से प्रारंभ हुई और मिर्जापुर, पूनम सिनेमा रोड, टावर चौक, इमली घाट पुल के रास्ते शुभांकरपुर स्तिथ इस्कॉन मंदिर पर विराम लिया। यात्रा में सभी श्रद्धालु हरे कृष्ण का कीर्तन करते हुए नाचते गाते हुए झूमते हुए बड़े ही आनंदित थे। यात्रा के बाद सभी के लिए इस्कॉन मंदिर परिसर में भंडारा प्रसाद की व्यवस्था भी थी।