देशज टाइम्स ब्यूरो, कमतौल। थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिमी गांव निवासी स्व. राजेंद्र ठाकुर के पुत्र राम विनोद ठाकुर (68) ने इसी गांव के ऋतिक कुमार, निशांत कुमार, गौरव कुमार, सीताराम ठाकुर, बृज बिहारी ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार सहित आठ नामजदों के विरूद्ध मारपीट, लूटपाट एवम् दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कमतौल थाना को आवेदन दिया है।
वादी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि ऋतिक एवम् निशांत(दोनो सहोदर भाई) ट्यूशन पढ़ने के बहाने बगलगीर गौरव के घर सुबह शाम आते जाते हैं। ट्यूशन पढ़ने की आड़ में ट्यूशन शिक्षक गौतम के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करते हैं, जिसका विरोध सदैव वादी करते रहे हैं।
इसी अखज को लेकर ऋतिक ने बीते 12 सितंबर को वादी की पोती के मोबाइल फोन पर, खुराफात के तहत, कॉल किया। लेकिन, किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। वादी की पोती ने इस कॉल करने के आलोक में गौरव के दरवाजे के समीप ऋतिक से पूछा कि कॉल क्यों किया था?
कि ऋतिक ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए बाल पकड़ कर, पटक दिया एवम् दुर्व्यवहार करते हुए अपहरण कर लेने की धमकी दी।
पोती किसी तरह अपने घर चली आई कि पीछे से सभी नामजदों ने घर में घुसकर वादी की पत्नी एवम् पोती के साथ बुरी तरह मारपीट एवम् दुर्व्यवहार करते हुए वादी की पत्नी की आंखों
से चश्मा निकाल फोड़ दिया एवम् गले ही सोने की चेन निकाल ली है। एवम्, अनहोनी घटना घटित कर देने की धमकी दी है। कमतौल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।