मई,2,2024
spot_img

बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल-बहेड़ा पशु चिकित्सालय के जल्द बहुरेंगे दिन, MLA विनय कुमार चौधरी ने विधानसभा में बदहाली को लेकर सरकार को घेरा, संजीदगी से पूछे सवाल,मिल चुके हैं स्वास्थ्य मंत्री से भी विधायक चौधरी

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर एवं पशु चिकित्सालय बहेड़ा का दिन बहुरने के आसार हैं। स्थानीय विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने विधानसभा में सवाल उठाकर अपने ही सरकार को सवालों के घेरे में ला दिया है। उन्होंने विधानसभा के प्रथम सत्र में ही क्षेत्र विकास के प्रति अपनी संजीदगी व्यक्त करते हुए चिकित्सा एवं चिकित्साकर्मियों की कमी एवं अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था सुधार के लिए सरकार से त्वरित निदान की मांग की है।

उन्हौने इससे पूर्व भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मिलकर अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था सुधार एवं सृजित पदों के अनुरूप विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की बहाली का अनुरोध किया था। साथ ही विधायक श्री चौधरी ने कृषि प्रधान बेनीपुर क्षेत्र के पशु चिकित्सालय मात्र कंप्यूटर ऑपरेटर एवं रात्रि प्रहरी के भरोसे संचालित होने की बात उठाकर सदन को सकते में ला दिया है।

सरकार ने अभिलंब उक्त पशु चिकित्सालय को भी सुविधा संपन्न एवं चिकित्सा चिकित्सा कर्मियों से लैस करने की बात कही है ा ज्ञात हो कि विगत मार्च महीने में ही भ्रमण शील पशु चिकित्सक रामनरेश रमन के स्थानांतरण के बाद उक्त पशु चिकित्सालय चिकित्सक विहीन हो गया था। चार लाख से अधिक आबादी वाले इस अनुमंडल के कृषक का पशुपालन भगवान भरोसे चल रहा था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Sadar News| आग में लहका खरुआ और शीशो, लाखों की संपत्ति राख, मवेशी भी जिंदा मरी

इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने विधायक श्री चौधरी से की थी विधायक ने अविलंब इसका निदान का भरोसा दिलाया था ा साथ ही  अनुमंडल अस्पताल का इन्होंने तीन-तीन बार औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्था सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया था ा लेकिन पदस्थापित प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक साधन संसाधन का रोना रोते हुए अपने आप को निस्सहाय बताया था,लेकिन अब विधानसभा में इसकी आवाज जोर शोर से उठने के बाद इसके दिन बहुरने के आसार नजर आने लगे हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें