दरभंगा | मद्यनिषेध थाना बेनीपुर के अधिकारियों ने ड्रोन और CAPF जवानों की मदद से बहेड़ा थाना क्षेत्र के सुपौल मुसहरी और ईंट भट्टा के आस-पास बगीचा एवं जंगल झाड़ी में सघन छापेमारी की।
अवैध शराब: 275 लीटर चुलाई शराब
जावा गुड़ (गुड़ का घोल): 7,550 किलोग्राम
विनष्ट शराब का अनुमानित मूल्य: ₹82,500
ऑपरेशन में शामिल अधिकारी
मद्यनिषेध थाना, बेनीपुर के पदाधिकारी और सिपाही
सीआईएसएफ 41-B और RPSF बटालियन-2, गोरखपुर के जवान
प्रतिनियुक्त गृहरक्षक बल
पुलिस ने अवैध शराब और जावा गुड़ को घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया।