बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यरो। अनुमंडल डिग्री कॉलेज लक्ष्मणपुर घोंघया (Benipur Sub-Divisional College Laxmanpur Ghonghaya) में ग्रामीणों की ओर से अवैध रूप से मिट्टी कटाई तथा मार्ग को अतिक्रमण करने के मामले की जांच सोमवार को एसडीओ शंभुनाथ झा (SDO Shambhunath Jha) ने किया।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने पत्र लिखकर सूचित किया था कि महाविद्यालय के मार्ग को स्थानीय लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। अवैध रूप से मिट्टी कटाव किया जा रहा है। इससे कभी भी विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो सकता है।
जांच के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि महाविद्यालय (Benipur Sub-Divisional College Laxmanpur Ghonghaya) के मार्ग को अवरुद्ध न करें। वहीं, परिसर का मिट्टी कटाई बंद करें। साथ ही, प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि सीओ की ओर से महाविद्यालय की जमीन को किए गए। सीमांकन के आधार पर अविलंब चारदीवारी का निर्माण सुनिश्चित करें। अवैध रूप से मिट्टी कटाव होने पर इसकी सूचना तत्काल दें, ताकि वैसे व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।