back to top
19 अगस्त, 2024
spot_img

दरभंगा के बेनीपुर में बाइपास रोड की मिली मंजूरी, SH-28 से SH-56 के बीच 6 KM बनेंगी बाइपास सड़क

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement
बेनीपुर। सड़क तथा पुल-पुलियो का जाल अब बिहार की पहचान बन चुकी है। सूबे का कोई भी टोला या मुहल्ला ऐसा जो पक्की सड़क से अछूता (approval of bypass road in benipur) हो। इन्हीं उपलब्धियों के बदौलत नीतीश कुमार अब बिकास तथा सुशासन की पहचान बन चुके हैं जो बिहारबासियो के लिए गौरव की बात है।
बेनीपुर के विधायक
तथा दरभंगा जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बेनीपुर में बाइपास सड़क निर्माण की स्वीकृति को यहां के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि चुनाव के समय तथा बाद के क्षेत्र भ्रमण में लोगों की ओर से इस मुद्दे के समाधान की मांग की गयी थी।
लोगों की समस्याओं को देखते हुए
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से भी पहल करने का आग्रह किया था उसी का परिणाम है कि (जरिसो से भरत चौक) एसएच-28 से एसएच 56 के बीच लगभग 6 किलोमीटर में बाइपास सड़क निर्माण की मंजूरी मिली है तथा इस कार्य के लिए 28 करोड़ 71 लाख रुपये की स्वीकृति भी मिल चुकी है।
विधायक डॉ. चौधरी ने बताया
कि जरिसो चौक से भरत चौक के बीच पौरी मुशहरी दीपाब्रह्म स्थान पोखर पोहद्दी होते हुए इस बाइपास सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से निविदा भी प्रकाशित की जा चुकी है तथा 2022 के अंत तक इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। विधायक प्रो. चौधरी ने इस बाइपास सड़क को बेनीपुर के लिए लाइफ लाइन बताते हुए कहा कि इसके चालू हो जाने से जाम की समस्याओं का निदान हो जाएगा।
एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचने में घंटे दो घंटे समय की बचत होगी। उन्होंने बेनीपुर विधानसभा को सड़क तथा रेलवे के कोर नेटवर्क से जोडने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कहा कि विकास के पैमाने पर बेनीपुर को देश स्तर स्थापित करने के लिए वे प्रयासरत है।
उनके पहल एवं प्रयासों का सार्थक परिणाम अब दिखने लगा है इस बाइपास रोड की संरचना उसी का ज्वलंत उदाहरण है। विधायक प्रो. चौधरी ने बेनीपुर विधानसभा मे चल रहे बिकास कार्यों के लिए राज्य सरकार तथा सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वैसे तो संपूर्ण बिहार में बिकास की गाथा गूंज रही है।
लेकिन बेनीपुर विधानसभा लिए उनकी हर बातों मुख्यमंत्री खासे तवज्जों देते हैं जो यहां के लिए मुख्यमंत्री के अपनत्व का उदाहरण है। सड़क स्वास्थ्य शिक्षा मनोरंजन आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नीतीश सरकार की उपलब्धियों की जमकर सराहना करते हुए प्रो. चौधरी ने कहा कि विकास के पैमाने पर बिहार को जहां नया आयाम मिला है।

वहीं, समाज सुधार के विभिन्न कार्यक्रमों के कारण नीतीश कुमार कई योजनाएं आज देश स्तर पर रोल मॉडल बन चुकी है जो एक श्रेष्ठ शासन का उदाहरण है। इधर विधायक प्रो. चौधरी की पहल पर बेनीपुर मे बाइपास सड़क निर्माण की मंजूरी मिलने पर स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है।

जरूर पढ़ें

DARBHANGA में बड़ी वारदात — रात के सन्नाटे में पांच बदमाशों ने चलाई गोलियां, लोगों ने कहा, असुरक्षित महसूस करते हैं, क्या है मामले...

दरभंगा | जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक बड़ी वारदात...

Darbhanga में दो कमरे, पांच क्लास… बच्चों के भविष्य से ‘ खिलवाड़ ‘, जानिए

दरभंगा | जिले के जाले नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति...

मां बनने वाली थी रूपा, Darbhanga में दरिंदगी की हद, दहेज़ नहीं मिलने पर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला, मां ने कहा — मेरी...

क्यों रे! दहेज के बिना बेटी की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई? कानून है,...

‘इतनी बड़ी चोरी पहले कभी नहीं देखी’, 16 लाख की चोरी से कांपा Darbhanga, लोगों में दहशत, सहमा पूरा इलाका

दरभंगा, कुशेश्वरस्थान। थाना क्षेत्र के गोठानी पंचायत अन्तर्गत बसौल (गीदड़ गंज) गांव में बीती...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें