बेनीपुर। बेनीपुर अनुमंडल के नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी शंभु नाथ झा ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
देशज टाइम्स के साथ पूरे बेनीपुरवासियों ने की उज्जवल भविष्य की कामना
इस दौरान पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने अपना पदभार सौपते हुए नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने अनुमंडल में कार्यरत सभी कर्मियों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों से परिचय कराते हुए जनता का हर संभव हर क्षेत्र में सहयोग मिलने की बात बतायी।
अपने विदाई समारोह से अभिभूत पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि बिछूरन में बिछोह तो होती ही है लेकिन सरकारी सेवा में स्थानांतरण और पदस्थापन स्वाभाविक प्रक्रिया है और यह लगी रहती है। नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी को अपने ही तरफ हर संभव सहयोग देने की अपील उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य लोगों से की।
साथ ही उन्होंने बेनीपुर के सावा 3 वर्ष के कार्यकाल को अविश्वसनीय बताया। इस अवसर पर पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी ने नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी को वर्तमान पंचायत चुनाव से संबंधित की गई तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं अनुमंडल कार्यालय के सभी कक्ष में घूम कर उन्हें परिचय दिलाया।
अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने कहा
इस दौरान अपने स्वागत से अभिभूत नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने कहा कि मैं पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी की तरह जनता की सेवा और सरकारी योजना को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास करूंगा और इसमें आम लोगों का सहयोग अपेक्षित रहेगा।
इस अवसर पर अधिवक्ता अमरेश झा ,उपप्रमुख प्रेम कुमार झा, जदयू नेता अमित राय बिट्टू ,नीलाम्बर सदा, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष रंजन दास उर्फ बी पी सिंह, एमएसयू के सागर नवदिया ,अमित ठाकुर सहित जन वितरण विक्रेता के डीलर प्रमुख ने माला पाग चादर के साथ-साथ पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया एवं नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी को माला पाग चादर एवं मिथिला पेंटिंग भेंट कर उन्हें स्वागत किया।
इस अवसर पर अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी, सी ओ भुवनेश्वर झा, संतोष श्रीवास्तव, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार पवन सहित अनुमंडल के सभी कर्मी उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.