मई,20,2024
spot_img

बेनीपुर में सरकारी योजनाओं के चल रहे कार्य स्थल पर कहीं नहीं दिखता जानकारी से भरा बोर्ड

spot_img
spot_img
spot_img
बेनीपुर में सरकारी योजनाओं के चल रहे कार्य स्थल पर कहीं नहीं दिखता जानकारी से भरा बोर्ड
बेनीपुर में सरकारी योजनाओं के चल रहे कार्य स्थल पर कहीं नहीं दिखता जानकारी से भरा बोर्ड

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। सरकारी कार्यों में पारदर्शिता को लेकर भले ही विभागों की ओर से संवेदक को कार्य प्रारंभ करने से पहले  योजना से संबंधित प्राक्कलन सहित विभिन्न जानकारी के लिए  बोर्ड लगाने का निर्देश देते हों, लेकिन बेनीपुर प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे एक भी योजना का बोर्ड कार्य स्थल पर शुभारंभ करने से पहले नहीं लगाया जा रहा है।

चाहे प्रखंड के पंचायतों में चल रहे योजना या नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड हों या ग्रामीण कार्य विभाग या पथ निर्माण विभाग बेनीपुर या पुलिस भवन निर्माण विभाग की ओर से योजना चलता हो। कहीं भी, कार्य स्थल पर विभागीय अभियंताओं की उदासीनता कहें या सवेदकों की मनमानी, कहीं भी बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है।

योजना संबंधित कोई जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच रही है। जब कोई आमजन योजना से संबंधित जानकारी के लिए कार्य स्थल पर जाते हैं। वहां संवेदक के आदमी कहते हैं, अगर जानकारी चाहिए तो विभाग से लें। कार्य स्थल पर कुछ जानकारी नहीं मिलेगी। बोर्ड कार्य समापन के बाद लगेगा, क्योंकि काम लेने के समय बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Darbhanga Inter School Quiz Competition Inquisitive News| Holy Cross सरताज, Cinderella बना Runner Up, Harrow का दबदबा, रहा Third

बहेड़ा थाना पर थाना भवन संवेदक की ओर से बिना प्राक्कलन के बोर्ड लगाए ही अपने मनमानी ढंग से काम चल रहा है। बिना साइड अभियंता के देख रेख में काम चल रहा है। यही,हाल बेनीपुर पथ निर्माण विभाग की ओर से बहेड़ा छोटी बाजार से लेकर कटवासा तक निर्माण करवाये जा रहे पथ में कही कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है।

नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों व पंचायतों में चल रहे योजनाओं में कार्य शुरू करने से पहले कहीं नहीं योजना से संबंधित बोर्ड लगाया जाता है। बेनीपुर में सरकारी योजनाओं के चल रहे कार्य स्थल पर कहीं नहीं दिखता जानकारी से भरा बोर्डबेनीपुर में सरकारी योजनाओं के चल रहे कार्य स्थल पर कहीं नहीं दिखता जानकारी से भरा बोर्ड

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election अंतिम ओवर में....| किले में "चौका"...या चौंकाएगा मधुबनी...अंतिम ओवर में

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें