बेनीपुर। अनुमंडल क्षेत्र में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 2374 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
इसमें बहेड़ा थाना अंतर्गत 1158 एवं अलीनगर थाना अंतर्गत 1246 लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के धारा 107 निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जिन्हें अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित होकर बंधपत्र भरना अनिवार्य होगा।
अनुमंडल पदाधिकारी शंभु नथ झा ने बताया कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 2374 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई का प्रस्ताव थाना से प्राप्त हुआ है, जिन्हें की कार्यालय द्वारा नोटिस का तामिला कराया जा रह है और उन्हें बंध पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है।
इसके तहत अभी तक कुल 746 लोगों ने अपना बंध पत्र जमा किया है । जिसमें बहेड़ा थाना क्षेत्र के421 एवं अलीनगर थाना क्षेत्र के 325 लोग शामिल है।
शेष लोगों को जल्द ही बंध पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है । बंध पत्र जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी की जाएगी । साथ ही बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 लोगों के विरुद्ध अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रस्ताव भेजा गया है।
वहीं, 70 लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज की गई है । दूसरी ओर अलीनगर थाना क्षेत्र से 17 लोगों के विरुद्ध अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़िए
53 अभ्यार्थियों का नाम यथावत
बेनीपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत पांच जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में 53 अभ्यार्थियों का नाम यथावत रह गया है।
जिला परिषद सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झाने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 30 -10 /1 में 11, 31 -10/2 में 12, 32- 10/ 3 में 7 , 38-13 /1में 14 एवं 39-13 /2 में 9 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत किए गए थे।
इसमें एक भी सदस्यों ने अपना नाम वापस आज नहीं लिया सभी अभ्यर्थियों का आज चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।