बेनीपुर। गणतंत्र दिवस समारोह अनुमंडल क्षेत्र में परंपरागत व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थान ,व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से करोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए शारीरिक दूरी एवं कम संख्या में उपस्थित के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस दौरान अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा, अनुमंडल आरक्षी कार्यालय में डीएसपी डॉ. कुमार सुमित, व्यवहार न्यायालय परिसर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह,अधिवक्ता संघ कार्यालय
में वरिष्ठ अधिवक्ता चक्रपाणि चौधरी, अनुमंडल अस्पताल में डॉ. जितेंद्र नारायण, नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा ने राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली।
अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा ,बहेरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ा में चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमरनाथ झा, बहेरा महाविद्यालय बहेरा में प्रभारी प्राचार्य शशि नाथ पाठक सहित सभी शिक्षण संस्थान एवं बैंक कार्यालय में शाखा प्रबंधक की ओर से झंडोत्तोलन किया गया।
इस वर्ष कोरोना संक्रमण को लेकर कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। किसी भी संस्थान में कोई विशेष आयोजन नहीं किया गया।