बेनीपुर। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल (Benipur Sub-Divisional Hospital) में स्थापित 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का सफल परीक्षण कर संचालन प्रारंभ की गई।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
अस्पताल प्रबंधक रीना सिंह ने देशज टाइम्स को बताया कि विभाग की ओर से पूर्व से प्रतिनियुक्त कर्मी अनूप कुमार एवं संतोष कुमार को विधिवत प्रशिक्षण देकर ऑक्सीजन प्लांट संचालन का जिम्मेवारी दी गई है।
इसे उद्घाटन के बाद आवश्यकतानुसार संचालित किया जाना है। जिसका संचालन परीक्षण के तौर पर किया गया जो शत प्रतिशत सफल रहा।
जानकारी के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रधानमंत्री केयर फंड द्वारा डीआरडीओ के निर्देशन में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से 18 लाख की लागत से बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था।
इसका शुभारंभ 23 जून को स्थानीय विधायक प्रो0 विनय कुमार चौधरी द्वारा किया गया था और यह प्लांट निर्धारित समय सीमा के अंदर स्थापित कर दी गई। जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को रिमोट से किया था।
इसके बाद स्थानीय स्तर पर विधायक एवं सांसद के संयुक्त उपस्थिति में इसका लोकार्पण किया गया था और परीक्षण के तौर पर संचालन की गई थी। इसके बाद आज पुनः एक बार फिर इसका सफल संचालन किया गया।