बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के धीरे गांव के समीप सड़क दुघर्टना में एक मोटरसाइकिल सवार का मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों के अनुसार डखराम गांव के जोगीन्दर मुखिया के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत मुखिया रविवार को बिरौल थाना क्षेत्र के रुपनगर गांव से अपने रिश्तेदार के यहां से वापस अपने गांव आ रहा था कि इसी बीच मोटरसाइकिल का संतुलन अनियंत्रित हो जाने के कारण धीरे गांव के समीप बिजली पोल से जा टकराईं जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया।
स्थानीय लोगों ने मृतक रंजीत के जेब से मोबाइल निकालकर उनके परिजन को जानकारी दिया परिजन ने घटनास्थल पर पहुंच उन्हें वाहन में उठाकर बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना कि जानकारी मिलते ही बहेड़ा थाना पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर घटना के बारे में मृतक के परिजनो से जानकारी ली तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।इधर रंजीत की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया। रंजीत अपने पीछे दो पुत्री सोनम 15 वर्ष, शोभा 13 वर्ष तथा एक मात्र पुत्र विकास 12 वर्ष को छोड़ गया ।