बेनीपुर। आरआरबी एवंं एनटीपीसी की ओर से छात्रों के भविष्य के साथ कथित खिलवाड़ के विरोध में संयुक्त छात्र मोर्चा के आह्वान पर कांग्रेस, राजद सहित विभिन्न बामपंथी दलों की ओर से शुक्रवार को आयोजित बिहार बंद का बेनीपुर में मिला-जुला असर (Bihar bandh seen in Benipur mixed) दिखा।
बंद के समर्थन में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता मिथिलेश चौधरी के नेतृत्व में अनुमंडल के मुख्य द्वार पर दरभंगा-बिरौल मुख्य सड़क को जाम कर सरकार विरोधी नारे (Darbhanga-Biraul main road jam) लगाए।
इस दौरान बंद समर्थकों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर जाम कर केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। बंद समर्थकों ने संयुक्त छात्र मोर्चा के विभिन्न मांगों का समर्थन करते हुए बंद छात्रों की रिहाई सहित
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram

सभी मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की विफलता पर जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष निलंबर यादव ,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार ठाकुर,सीपीआई एम के सचिव रामधनी झा, सीपीआई के शैलेंद्र मोहन ठाकुर, रामनाथ पासवान, युवा कांग्रेस के राहुल कुमार झा, नगर राजद अध्यक्ष गयासुद्दीन, रमण जी पासवान, शैलेंद्र मोहन पासवान ,नवीन कुमार झा आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में सड़क पर धरना दिया।

इस दौरान घंटों यातायात अवरुद्ध रहा दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही घंटों बाद पुलिस के पहल पर धरना समाप्त हुआ तथा यातायात चालू कराया गया, लेकिन सरकारी कार्यालयों,बैंक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर बंद का कोई असर नहीं दिखा और न ही बंद के समर्थन में कोई छात्र संगठन दिखाई पड़े।
फोटो : सड़क पर टायर जलाकर बंद के समर्थन में बैठे महागठबंधन कार्यकर्ता
जाले में बंद का नहीं दिखा असर
जाले में महागठबंधन के आह्वान पर बंद का असर नहीं दिखा। जाले बाजार समेत घोघरहा दोघरा राढी ब्रह्मपुर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य दिनों की तरह सभी बाजारों की व्यवसाइक प्रतिष्ठान खुली रही। लोग सामान्य दिनों की तरह सड़क से आते जाते रहे।
प्रखंड कार्यालय समेत सभी सरकारी गैरसरकारी प्रतिष्ठानों में सामान्य दिनों की तरह सभी कामकाज होता रहा। बस परिचालन को छोड़कर सभी छोटे वाहन का परिचालन होता रहा। सभी बैंक पोस्ट ऑफिस व अन्य सभी कार्यालय खुले रहे बंद समर्थक कहीं नजर नहीं आए इस तरह जाने में बंद का कोई प्रभाव नहीं दिखाई दिया।
You must be logged in to post a comment.