बेनीपुर। जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम (Darbhanga DM Dr. Thyagrajan SM) के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा (SDO Sambhunath Jha) ने रविवार को बेनीपुर (Darbhanga, Benipur) अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों के खेत खलिहानों का जायजा लेकर फसल क्षति का आंकलन किया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के (Darbhanga News) जरिसो पंचायत अंतर्गत जरिसो, कल्याणपुर ,फतुलाहा ,महदय ,गणेश बनौल बलनी पंचायत के बलनी, कंथुडीह, माधोपुर मोहम्मदपुर पंचायत के माधोपुर जकौली सहित नगर परिषद क्षेत्र के पौड़ी,डखराम एवं बेनीपुर में घूम-घूम कर बाढ़ में किसानों को हुए फसल क्षति का स्थल निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार, बेनीपुर अंचल क्षेत्र में जुलाई के प्रथम सप्ताह एवं अगस्त के द्वितीय सप्ताह में लगातार हुई बारिश एवं जीवछ कमला नदी के उफान से आई बाढ़ में किसानों का शत-प्रतिशत बिचड़ा एवं खेत में लगाए गए धान की फसल पूर्णता डूब कर बर्बाद हो चुकी थी।
उक्त समय सरकार द्वारा किसानों को फसल क्षति के साथ-साथ बाढ़ राहत देने की घोषणा की गई थी। (Darbhanga News : Benipur administration took stock of the farms of the villages, the report of crop damage will be sent soon) लेकिन संपूर्ण बिहार में चरणबद्ध बाढ़ ने किसानों को कमर तोड़ कर रख दी । जिसकी सर्वेक्षण तत्काल नहीं हो पाई थी।

अब जबकि बाढ़ की पानी 90 फ़ीसदी से अधिक खेत खलिहान से निकल चुकी है तो बाढ़ से हुई फसल क्षति का आकलन की जा रही है । जिसके तहत प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा फसल क्षति का व्यौरा कृषि कार्यालय द्वारा भेजा जा चुका है।
इसका सत्यापन जिला पदाधिकारी डॉ.एसएम (Darbhanga DM Dr. Thyagrajan SM) के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी की ओर से किया जाना है। (Darbhanga News) साथ ही इसका वास्तविक आकलन कर समुचित प्रतिवेदन जिला को समर्पित किया जाना है, जिससे कि स-समय किसानों को फसल क्षति का मुआवजा मिल सके।
इस आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा अंचल अधकारी भुवनेश्वर झा के साथ आज उक्त गांवों का खेत खलिहानों का दौरा कर बाढ़ से हुई फसल क्षति का समुचित आकलन किया।
एसडीओ शंभुनाथ झा ने बताया

इस संबंध में पूछने पर अनुमंडल पदाधिकारी शंभु नाथ झा (SDO Sambhunath Jha) ने देशज टाइम्स को बताया कि 90 फ़ीसदी से अधिक खेत खाली पड़े हुए हैं या तो ससमय फसल लगाई ही नहीं गई या अत्यधिक जल प्लावन के कारण फसल डूब कर बर्बाद हो चुकी है जिसका विवरण सरकार को भेजी जाएगी। (Darbhanga News)
You must be logged in to post a comment.