बेनीपुर। आगामी ११ सितंबर शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए दो बेंचों का गठन किया गया है।
- Advertisement -
- Advertisement -
पहले बेंच पर पीठासीन पदाधिकारी एसीजेएम अमित आनंद स्वयं के न्यायालय के शमनीय वादों के साथ एसीजेएम द्वितीय के न्यायालय से संबंधित शमनीय वादों के अलावा सेंट्रल बैंक, बैंक आफ इंडिया एवं ग्रामीण बैंक के ऋण संबंधी मामलों का निष्पादन करेंगें।
- Advertisement -
दूसरे बेंच पर मुंसिफ सह न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कुमार पाण्डेय स्वयं के न्यायालय के शमनीय वादों के साथ स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के ऋण संबंधी मामलों तथा टेलीफोन बकाया संबंधी मामलों का निपटारा करेंगें।
एसीजेएम श्री आनंद ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि लोक अदालत का आयोजन कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।
- Advertisement -






