Darbhanga News| Benipur News | बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में लगी आग, वैक्सीन,फ्रीज खाक जहां, बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर में बुधवार को दोपहर में शीत श्रृंखला रूम में अचानक आग लगने से उसमें रखे (Fire broke out in Darbhanga hospital) फ्रीज और दवा जलकर राख हो गया।
Darbhanga News| अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार सिंह ने बताया
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण शीतश्रृंखला रूम में आग लगने से फ्रीज और उसमें रखे वैक्सीन जलकर राख हो गया। आग लगने कि सूचना मिलते ही जबतक अग्निशामक वाहन पहुंचा तब तक कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।आग लगने के कारण अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।
Darbhanga News| अस्पताल में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है
ज्ञात हो कि अनुमंडल अस्पताल में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी गत एक अप्रील को भी अस्पताल के जेनरेटर रुम में आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था और काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।अब देखना है कि समय रहते ऐसे समस्या का स्थाई समाधान किया जाता है कि किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार किया जा रहा है।