

बेनीपुर। नवगठित प्रखंड पंचायत समिति की पहली बैठक मंगलवार को कर्पूरी सभा भवन में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बैठक की एजेंडा को सार्वजनिक करते हुए सभी सदस्यों से क्रमशः संबंधित विभाग से जुड़े मुद्दे का (first meeting of panchayat samiti) रखने का अनुरोध किया।
इस दौरान सर्वप्रथम प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय ने सभी नवागंतुक सदस्यों का अभिनंदन करते हुए उन्हें 5 साल के आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। स्थानीय विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी का स्वागत किया।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री चौधरी ने अनुपस्थित विभागीय पदाधिकारी का 1 दिन का वेतन काटने की अनुशंसा के साथ-साथ संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को सदन की अवहेलना के आरोप में पत्र लिखने का अनुरोध प्रखंड प्रमुख से किया जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वागत किया।
उन्होंने पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि पदाधिकारी बैठक को गंभीरता से लें सुझाव को सहायता के रूप में ले उन्हें काम करने में और ज्यादा सहूलियत होगी और यह त्रिस्तरीय पंचायत समिति गांधी जी के सपनों को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है जिसमें सबों को उपस्थित होना अनिवार्य होना चाहिए । साथ ही उन्होंने प्रखंड प्रमुख एवं कार्यपालक पदाधिकारी से सभी पंचायतों को उचित सम्मान देने का अनुरोध किया जिससे कि सदन की गरिमा हमेशा के लिए बनी रहे।
बैठक के प्रारंभ में पंचायत समिति सदस्य भोगेंद्र यादव, लाल पासवान ,राम कुमार राम एवं मुखिया राम सुधार झा ,राज्य मनी देवी ,चंदन कुमार झा एवं शत्रुघ्न महतो ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सदन में रखा। पोहदी पंचायत के मुखिया राजमणि देवी ने पंचायत में स्वास्थ्य उप केंद्र एवं एंबुलेंस की मांग को सदन में रखा जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया ।
दूसरी ओर बाल विकास परियोजना से संबंधित मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार झा ,चंदन कुमार झा ,राम कुमार राम ,अरुण साहनी सहित अन्य सदस्यों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई लेकिन सीडीपीओ के अनुपस्थित में पर्यवेक्षिका ने सीडीपीओ को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
दूसरी ओर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के संबंध में प्रेम कुमार झा, शत्रुघ्न महतो सहित अन्य सदस्यों ने जल नल योजना में व्यापक अनियमितता के कारण जलापूर्ति बंद होने के संबंध में सवाल उठाया जिसे प्रखंड प्रमुख ने गंभीरता से लेते हुए 3 दिनों के अंदर भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश कनिय अभियंता को दिया ।साथ ही सदन द्वारा जांच समिति गठन करने का घोषणा की।
वही शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के संबंध में प्रेम कुमार झा, लाल पासवान, कुसुम देवी, राघव झा सहित कई मुखिया भ्रष्टाचार के मामले को रेखांकित करते हुए शिवराम, पोहद्दी,बाथो एवं वलनी में प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव दिया।
इस दौरान प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय ने विभिन्न विद्यालयों में रिक्ति एवं नव नियोजित शिक्षकों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कई सदस्य भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए काफी उत्तेजित देखें जिस पर प्रमुख ने अंचलाधिकारी से जवाब देने को कहा लेकिन अंचलाधिकारी ने गोल मटोल जवाब देकर निकलने का प्रयास किया लेकिन उन्हें प्रखंड प्रमुख कड़ी हिदायत देते हुए कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अनुपस्थित में सझुआर के मुखिया चंदन कुमार झा ने जंगली जानवरों का उत्पात एवं खाद बीज और सिंचाई में कठिनाई का मामला उठाया।
इस बीच प्रखंड प्रमुख क्रमशः ग्रामीण कार्य विभाग, कल्याण विभाग, पशुपालन, थाना, सिंचाई विभाग, भवन निर्माण विभाग ,आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, जीविका एवं सांख्यिकी पदाधिकारी के अनुपस्थित अनुपस्थित रहने पर कड़े संदेश देते हुए कहा कि इनके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा ऐसा मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमोल मिश्र, चिकित्सा प्रभारी अमरनाथ झा, सीओ भुवनेश्वर झा, पंचायती राज पदाधिकारी कुमारी भारती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी के साथ साथ सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।








