बेनीपुर।-बेनीपुर, बहादुरपुर, हायाघाट, गौड़ाबौराम व कुशेश्वरस्थान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के दर्जनों गांवों से गुजरने वाली शंकर रोहार-सिसौनी पथ निर्माण में निर्माण एजेंसी की ओर से व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती (Huge irregularities in the construction of Shankar Rohar-Sisoni road) जा रही है।
निर्माण कार्य पूरा होने से पूर्व ही सड़क का परत दर परत उड़ना शुरू हो गया है। लेकिन गड़बड़ी पर आपत्ति करने वाले व्यक्तियों पर निर्माण एजेंसी भयादोहन करने के लिए प्राथमिकी भी स्थानीय थाना में दर्ज करवाकर चुप करने का तरकीब निकालते हैं।
जानकारी के अनुसार, 86 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन इस 21.754 किलोमीटर लंबी सड़क की निर्माण का दायित्व पथ निर्माण विभाग की ओर से असम की एजेंसी भारतीय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड को सौंपा गया है।
कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लोजपा के प्रदेश सचिव प्रभाकर ठाकुर ने कहा कि अविलंब इस सड़क का सुधार कार्य विभाग द्वारा नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। क्योंकि उक्त सड़क से काफी लोगों की आस वर्षों से है। इसके निर्माण के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से दर्जनों बार धरना प्रदर्शन एवं अनशन तक किए जाने के बाद उक्त सड़क का स्वीकृति मिली।
लेकिन स्वीकृत के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों में इसका श्रेय लेने का होड़ मची हुई थी, लेकिन अभी इसे देखने वाला कोई नहीं है। न तो स्थानीय विधायक और ना ही सांसद। इससे प्रतीत होता है सबों की मौन स्वीकृति एजेंसी के घटिया निर्माण के साथ है।
दूसरी ओर निर्माण एजेंसी के गुणवत्ताहीन कार्य को देखते हुए मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इस निर्माणाधीन सड़क के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस प्रतिनिधिमंडल ने देखा कि मठ्ठाराही, हावीडीह, ईटवाशिवनगर सहित कई गांवों में नाला का निर्माण सड़क से ऊंचा कर दिया गया है।
इस नाला में पानी बहने बाला छिद्र भी सड़क से एक फिट से ऊंचा है। इसके कारण सड़क पर से पानी का नाला में बहने में व्यवधान उत्पन्न होने की संभावना बनती है। साथ ही नाला में मनमानी पूर्ण रौड का उपयोग की जा रही है। सहसराम बरैडी एवं शिवनगर गांव में कई जगहों पर ढलाई दरक गई है।
सड़क निर्माण में पूर्व से निर्मित सड़क की पुराने मेटेरियल का भी उपयोग किया गया है। इस प्रतिनिधमंडल ने पथ निर्माण प्रमंडल कार्यालय बेनीपुर में बुधवार को कार्यपालक अभियंता को सड़क निर्माण में बरती गई गड़बड़ी से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक अभियंता जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि इसका स्वयं स्थल निरीक्षण कर उचित कार्रवाई की जाएगी।