बेनीपुर। मंगलवार से प्रारंभ होने वाली बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में परीक्षा संचालन से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की बैठक (Inter exam in benipur) आयोजित की गई।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने निर्देशित किया कि हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन किया जाएगा। जिसके लिए हर स्तर पर विशेष व्यवस्था की गई है।
इस दौरान उपस्थित केंद्राधीक्षक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अंदर परीक्षा भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। छात्रों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन में बैठने की सुचारू व्यवस्था के साथ-साथ सभी आवश्यक व्यवस्था सोमवार के शाम तक हर हाल में पूरी कर ली जाए।
साथ ही उन्होंने दंडाधिकारी के रूप में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर में प्रतिनियुक्त नीलम कुमारी एवं रूपम कुमारी ,जहीर आलम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बहेरा में प्रतिनियुक्त सुनील कुमार एवं अख्तरी बेगम को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित की जाए।
जानकारी के अनुसार, बेनीपुर के उक्त दोनों केंद्र पर 1676 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं जिसमें परियोजना बालिका उच्च विद्यालय मैं 677 छात्राएं भाग ले रही है, जबकि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 999 छात्र परीक्षा में भाग लेंगे। इसे कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए गश्ती दल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार को नियुक्त किया गया है जबकि जोनल पदाधिकारी के रूप में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार पवन को दायित्व सौंपा गया है।
साथ ही शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए बहेड़ा एवं अलीनगर थाना अध्यक्ष को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार सहित सभी दंडाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे ।