बेनीपुर अनुमंडल के दो इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को पहले दिन 1358 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय आदर्श परीक्षा केंद्र पर 611 छात्रा एवं दो छात्र ने भाग लिया।
केंद्राधीक्षक डॉ. इकबाल आजम ने बताया कि प्रथम पाली में गणित की 31 परीक्षार्थी में शत-प्रतिशत उपस्थित रहा जबकि दूसरी पाली हिंदी की परीक्षा मे 600 में 580 छात्रा तथा 2 छात्र शामिल हुए आदर्श केंद्र होने के कारण उक्त केंद्र को गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
केन्द्राधीक्षक ने बताया कि प्रथम पाली में परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही गुलाब के फूल एक कलम चॉकलेट देकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दी गई है। वहीं, एस एम जहीर आलम टीचर्स ट्रेनिंग कालेज बहेड़ा परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 43 छात्रों मे शत-प्रतिशत उपस्थित थे।
वहीं, दूसरी पाली में 758 मे 745 परीक्षार्थी उपस्थित हुए ,जबकि 13 अनुपस्थित रहे ।सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड नियमों के पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संचालन हो रहा है।
शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर 2-2 दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, तथा एसडीओ शंभुनाथ झा एवं पीजीआरओ मनोज कुमार पवन दोनों केंद्र की औचक निरीक्षण करते दिखे।
फोटो-टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते एसडीओ शंभु नाथ झा।