बेनीपुर। सकरी-हरिनगर रेल मार्ग के नवादा में जन सहयोग से बने प्रस्तावित रेल हाल्ट पर ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर आगामी 9 फरवरी को मझौड़ा-झंझारपुर मुख्य सड़क के समपार फाटक को जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
रमौली पंचायत के मुखिया उगन झा, पंचायत समिति सदस्य राघव कुमार झा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुकुंद कुमार झा आदि ने इसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक को लिखित जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार, मां जगदंबा रेलवे हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले उक्त स्थलों पर विगत 2 फरवरी से रेल रोको आंदोलन एवं प्रदर्शन प्रारंभ किया गया। स्थानीय प्रशासन और रेल प्रशासन से समुचित वार्ता के बाद आंदोलनकारियों की ओर से रेल रोको आंदोलन को स्थगित करते हुए शांतिपूर्ण धरना प्रारंभ कर दिया गया।
धरना सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा
इधर रेल प्रशासन धरणार्थियों से किसी तरह की वार्ता करने के बजाय 3 फरवरी से ही उक्त मार्ग पर रेल परिचालन को बंद कर दिया है। इससे लोगों में एक बार फिर आक्रोश बढ़ने लगा है।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष राम कुमार झा ने कहा कि ट्रेन परिचालन बंद कर दिए जाने के कारण लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित हो लोग आंदोलन को और तेज करने के नियत से सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने का निर्णय लिया है।
दूसरी ओर सकरी हरिनगर रेल मार्ग पर 2 फरवरी को नवादा में किये गये रेल रोको आंदोलन के विरुद्ध रेल प्रशासन ने आंदोलनकारियों के विरुद्ध आरपीएफ थाना दरभंगा में प्राथमिकी दर्ज की है।
उक्त आशय की पुष्टि करते हुए आरपीएफ के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने कहा कि ऑन ड्यूटी रेलवे गार्ड के मेमो के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि कुछ वीडियो फुटेज एवं फोटो बरामद हुआ है। इसके आधार पर गैरकानूनी तरीके से रेल परिचालन को बाधित करने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।