बेनीपुर। सकरी-हरिनगर रेल खंड पर नवादा गांव में श्रमदान व जनसहयोग से निर्मित मां जगदम्बा हाॅल्ट (Maa Jagdamba Halt) पर गाड़ी ठहराव को लेकर आंदोलन और तेज हो गया है।
इस मांग को लेकर संघर्ष समिति सदस्यों की ओ से 2 फरवरी से धरना जारी है। वहीं, बुधवार को संघर्ष समिति के मांग के समर्थन में मुखिया उगन झा एवं पंचायत समिति सदस्य राघव झा के नेतृत्व में लोगों ने बहेड़ा-झंझारपुर पथ में रेलवे फाटक को दो घंटे तक जामकर जमकर रेलवे विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
जाम स्थल पर
अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा एवं थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम की पहल पर आंदोलनकारी पदाधिकारियों की बात को मानते हुए तत्काल सड़क जाम को हटा दिया। साथ ही आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द रेलवे विभाग
बेनीपुर में पटरियों पर बैठा मां जगदंबा हाॅल्ट पर गाड़ी ठहराव को लेकर संघर्ष समिति, बहेड़ा-झंझारपुर पथ रेलवे फाटक को 2 घंटे तक किया जाम
के अधिकारी आंदोलनरत संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ सार्थक वार्ता नहीं किया तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मुखिया उगन ने कहा
एक सप्ताह से आंदोलन चल रहा है। लेकिन उक्त विभाग के अधिकारी वार्ता करने के बजाय उक्त रेल खंड पर गाड़ी का परिचालन ही बंद कर दिया है। जो बहुत ही निंदनीय बात है।
रेलवे विभाग आमजनों कि समस्याओं की अनदेखी कर रही है।जो अब चलने वाली नहीं है। वहीं हाॅल्ट परिसर में चल रहे धरना आठवें दिन भी जारी है। रेल परिचालन सात दिनों से बंद है।
बेनीपुर में पटरियों पर बैठा मां जगदंबा हाॅल्ट पर गाड़ी ठहराव को लेकर संघर्ष समिति, बहेड़ा-झंझारपुर पथ रेलवे फाटक को 2 घंटे तक किया जाम
इससे आम जन परेशान हैं। इस संबंध में उक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद झा दादा एवं सचिव राम कुमार झा बब्लू ने बताया कि जब तक विभाग सकारात्मक वार्ता नहीं करेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हाल्ट परिसर में रेलवे के अधिकारियों के लिए बुद्धि शुद्वि हवन यज्ञ किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.