बेनीपुर। स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम अमित आनंद की अध्यक्षता अमित आनंद ने की।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इसमें कुल 115 मामलों का निपटारा कर लगभग 56 लाख से अधिक रुपये का समझौता हुआ। इस लोक अदालत के लिए दो बेंच का गठन किया गया था।
पहले बेंच पर स्वयं एसीजीएम वन अमित आनंद और पैनल अधिवक्ता दिवाकर झा ने 13 आपराधिक वाद, एक विद्युत वाद, दो मापतौल विभाग के आपराधिक वाद एवं 18 एसबीआई के और 18 पीएनबी के लोन संबंधी मामले का निपटारा किया। इस बेंच पर सहयोग के लिए द्वितीय श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट मो. फहद हुसैन भी मौजूद थे। वहीं, लगभग 25 लाख रुपये का समझौता कराया।
दूसरे बेंच पर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद रंजन और पैनल अधिवक्ता विनय कुमार झा ने 5 आपराधिक वाद, 45 ग्रामीण बैंक, 3 सीबीआई के और एक बीओआई के लोन संबंधी मामले तथा चार दूरसंचार विभाग के मामले का निपटारा कर लगभग 31 लाख से अधिक रुपये का समझौता कराया।
इसबार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, दिल्ली द्वारा दो विधि के छात्र जुल्फेकार मुस्तफा और निशु कुमारी को राष्ट्रीय लोक अदालत के सर्वे के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था जो पक्षकारों से लोक अदालत के संदर्भ में उनके अनुभव को प्रश्नोत्तरी के रूप में नालसा एप के माध्यम से दिल्ली पहुंचा रहे थे। मौके पर विधुत एसडीओ, मापतौल निरीक्षक, सभी बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे।