बेनीपुर में आगामी 11 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमों के निष्पादन को और आसान बनाने के लिए न्यायालयों में प्री सिटिंग की व्यवस्था की गई है।
लोक अदालत के दिन उन्हें अतिशीघ्र अवार्ड दिया जाएगा
सुलह समझौता योग्य वादों के पक्षकार लोक अदालत के पहले हीं संबंधित न्यायालय में आकर अपने मुकदमा संबंधी सुलह प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं जिससे कि लोक अदालत के दिन उन्हें अतिशीघ्र अवार्ड दे दिया जाएगा।
अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अमित आनंद ने पारा विधिक स्वयंसेवकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि प्री सिटिंग का उद्देश्य पक्षकारों को निष्पादन पूर्व परामर्श उपलब्ध कराना एवं लोक अदालत में भीड़ भाड़़ को कम करना है। उन्होंने कहा कि पीएलवी विधिक सेवा प्राधिकार और जरुरतमंद लोगों के बीच सेतु का काम करते हैं।
लोक अदालत के महत्व को गांव गांव तक पहुचायें। लोगों को प्री सिटिंग की जानकारी दें। मौके पर पीएलवी नीतीश कुमार राम, इन्द्रदेव सहनी, रेखा कुमारी, कृष्ण कुमार झा, अशोक कुमार, देवेंद्र, महफूज, राहुल, टुनटुन, विकास, संजीत आदि उपस्थित थे।