बेनीपुर। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी लक्ष्मी रानी ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक (Negligence seen in Anganwadi centers) आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर केंद्र संचालन में लापरवाही बरतने वाले सेविका-सहायिका को कड़ी फटकार लगाई।
इस दौरान सीडीपीओ नगर परिषद क्षेत्र के धेरुख गांव अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 98, 99 ,94 एवं 100 केंद्र का निरीक्षण किया।
इससे पूर्व उन्होंने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के शिवराम पंचायत अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 148, 149-,150, 144 ,154 ,226 एवं बाथो के केंद्र संख्या 228 का औचक निरीक्षण किया। इसमें कई आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चे की अनुपस्थिति कम पाई गई। बच्चों की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं की जा रही थी।
इसे देखकर सीडीपीओ लक्ष्मी रानी बिफर पड़ी और आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका को कड़ी फटकार लगाते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित साफ-सफाई और बच्चों के साथ साथ स्वयं को पोशाक में उपस्थित रहने के साथ-साथ नियमित पोषाहार का वितरण एवं टेक होम राशन का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि साफ-सफाई और कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में पूछने पर सीडीपीओ लक्ष्मी रानी ने बताई की लापरवाही बरतने वाले सेविकाओं से प्रथमतया स्पष्टीकरण पूछी जा रही है।