बेनीपुर। अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डीएसपी डॉ.कुमार सुमित गत फरवरी माह में प्रतिवेदित104 मामले की गहन समीक्षा (Police administration alert regarding Holi) की।
इसमें 14 संज्ञेय एवं 90 असंज्ञेय मामले शामिल था। अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी श्री कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को आगामी होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने का टास्क देते हुए कहा कि शराबबंदी को पूर्ण सफल बनाते हुए शराब के लंबित मामले को त्वरित निष्पादन करें।
इसमें शराब विनष्टीकरण, शराब के मामले में राज्यसात के लंबित मामले को त्वरित निष्पादन के साथ-साथ शराब विक्रेता एवं पियक्कड़ों पर कड़ी निगाह रखते हुए खुफिया तंत्र को मजबूत करें। इससे शराब बंदी का असर दिखाई पड़े।
साथ ही उन्होंने स्थानांतरित पदाधिकारियों की ओर से थाना कांड का हस्तांतरण के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं स्थानांतरित पदाधिकारियों के जिम्मे लंबित पड़े मामले को थानावार प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया।
साथ ही आए दिन चोरी एवं छीना झपटी के मामले में लगातार हो रही वृद्धि को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पुलिस बल को और अधिक सक्रिय करने का निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गश्ती के साथ-साथ दिन में भी गस्ती को और तेज करें और अपराधियों का धरपकड़ तेज की जाए।

डीएसपी श्री कुमार ने
खासकर बहेड़ा थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि आए दिन बैंक के इर्द-गिर्द हो रहे घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे पुलिस महकमे की बदनामी हो रही है। इस पर अंकुश लगना अनिवार्य हो गया है। इसके लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है।
इस पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लंबित मामलों में जब्ती कुर्की की कार्रवाई त्वरित करने का निर्देश दिया।
साथ ही आगामी 13 मार्च को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इससे की सुरक्षा में कहीं कोई चूक न रहे।
इस अवसर पर बहेड़ा सर्किल निरीक्षक पवन कुमार सिंह, बहेड़ा थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार राम, बाजीतपुर ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, अलीनगर थाना अध्यक्ष बी के ब्रजेश, सहित मनीगाछी, सकतपुर, बहेड़ी एवं नेहरा ओ पी के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.