बेनीपुर। बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत 50 से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का आवास निर्माण भूमि के अभाव में अधर में (Prime Minister and Chief Minister Housing Scheme in Benipur) है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
वहीं, सरकार की ओर से पूर्व से बसे जमीनदारी भूमि की वासगीत पर्चा एवं सरकारी भूमि अनावाद बिहार सरकार से बंदोबस्ती के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।
इन दोनों परिस्थिति से अलग सरकार की ओर से 3 डिसमिल भूमि के लिए ₹60000 ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सहायता राशि वासगीत भूमि खरीदने के लिए देने का प्रावधान सरकार की ओर से निर्धारित है।
इस संबंध में बेनीपुर के प्रभारी भूमि सुधार उप समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान ने बताया कि बेनीपुर प्रखंड में 50 से अधिक वित्तीय वर्ष 20-21 एवं 21 -22 के लाभुकों का आवास निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भूमि के अभाव में लंबित पड़ा हुआ है।
इसके लिए प्रखंड एवं अंचल से कोआर्डिनेशन कर त्वरित निष्पादन किए जाने का प्रयास किया जा रहा है । जिसके लिए बासगीत पर्चा का 8 लाभार्थियों का अभिलेख बनकर तैयार है जबकि बंदोबस्ती के लिए 10 लाभार्थियों का चिन्हित किया गया है । जिसे कि प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपुर एवं अंचलाधिकारी के समन्वय से भूमि आवंटित करते हुए आवास आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी और वर्तमान वित्तीय वर्ष में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़िए
बीपी सिंह ने सौंपा ज्ञापन
बेनीपुर के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता आशीष रंजन दास उर्फ बी पी सिंह ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश झा को ज्ञापन सौंपकर बेनीपुर से लेकर बहेड़ा बाजार तक मुख्य सड़कों पर नगर परिषद द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है।
इसकी प्रतिलिपि उन्होंने अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ जिला पदाधिकारी को भी सौंपा है।
उन्होंने 1 दर्जन से अधिक व्यवसायियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा है कि आए दिन बेनीपुर आशापुर एवं बहेरा बाजार में मोटरसाइकिल चोरी की घटना से लेकर छीना झपटी तक की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
और घटना घटित होने के बाद पुलिस हाथ पाव मारती रह जाती है लेकिन किसी भी घटना का उद्भेदन नहीं हो पाती है। इसलिए सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने से चोरी एवं छिनतई की घटना में कमी आ सकती है।