बेनीपुर। संत रविदास के 664 वां जयंती के अवसर पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर लोगों ने समारोह पूर्वक जयंती का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान प्रखंड के हावीभौआर के रविदास टोले में लोगों ने समारोह पूर्वक जयंती का आयोजन कर उनके तैल्यचित्र पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान प्रखंड प्रमुख मुकुंद राय, शिक्षक महेंद्र कान्ती, अमित कुमार झा, सखीचंद पासवान, रामचंद्र राम, भोला राम, रामकिशोर चौधरी, कुमल राम आदि उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं दूसरी ओर पोहदी मध्य विद्यालय शिक्षक रब्बानी अंसारी के नेतृत्व में शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।.
शिक्षकों ने बच्चों को रविदास की जीवनी से अवगत कराते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनोद पासवान, शिक्षक अमरनाथ झा, सुधाकर लाल दास, उमेश सहनी, बिरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
फोटो : हावीभौआर में आयोजित रविदास जयंती में भाग लेते लोग