बेनीपुर। बिहार सरकार की ओर से 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए पेश किया गया बजट न्याय के साथ विकास की परिकल्पना है।
इस बजट में नीतीश सरकार ने छह सूत्री माडल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराकर स्पष्ट कर दिया है कि बिहार का विकास अब देश स्तर पर एक उदाहरण साबित हो रहा है।
जदयू के दरभंगा जिलाध्यक्ष सह बेनीपुर के बिधायक प्रो. विनय चौधरी ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पिछले साल की तुलना में 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का प्रावधान कर 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ 19 लाख का बजट बिहार के विकास का आईना है।
जदयू नेता ने आकडो का हवाला देते हुए बजट में आवंटित राशियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग के लिए 39•19187 करोड़, कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग को 16134•39 करोड, पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य बिभाग के लिए 16430•99 करोड रुपये, ग्रामीण विकास में 15456•47करोड गृह विभाग के लिए 14•372•76 करोड़ समाज कल्याण के लिए 12375•07 रूपये का प्रावधान कर नीतीश सरकार ने साबित कर दिया है कि बिहार को चतुर्दिक विकास के लिए वे प्रतिबद्ध है।
जदयू विधायक ने नीतीश सरकार के संकल्पों को स्पष्ट करते हुए कहा कि अपने छह सूत्री माडल के माध्यम से बिहार की एनडीए सरकार ने चाणक्य चंद्र गुप्त की गरिमा को अक्षुण्ण रखने का संकल्प व्यक्त कर दिया है। बिधायक प्रो0 चौधरी ने बजट को समावेशी सोच का प्रतिनिधित्व बताते हुए कहा कि बिहार की ऐतिहासिक गरिमा को स्थापित करने के लिए नीतीश सरकार की सोच आनेवाले समय में प्रभावी साबित होगा। कुल मिलाकर जदयू बिधायक ने इस बजट को पूरी तरह से संतुलित और विकासोन्मुखी करार दिया है।
यह भी पढ़िए सेवानिवृत्त होने पर सम्मान के साथ विदाई
बेनीपुर। चिकित्सक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं ,वे हर समय समाज सेवा में लगे रहते हैं । उक्त बातें बहेड़ा पीएचसी पर आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने कही।
उन्होंने बहेड़ा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरनाथ झा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सेवानिवृत्त होने पर उनके स्वस्थ्य जीवन के साथ दीघार्यु होने की मंगलकामना की। बहेड़ा पीएचसी पर आयोजित विदाई समारोह में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरनाथ झा, कर्मी चन्द्र किशोर राय , परमानंद चौधरी, सुधीरा देवी , एवं शौलेन्द्र कुमार राय को विदाई दी गई।
इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक रीना कुमारी ने अवकाश प्राप्त पदाधिकारी सहित कर्मियों को माला, पाग, चादर से सम्मानित किया। इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. जितेन्द्र नारायण, डॉ. नागेन्द्र नारायण लाभ, डॉ. आर के चौधरी, डॉ. मिथिलेश झा, डॉ. हरिशंकर ठाकुर, डॉ. संजीव ठाकुर, संजय झा, वरूण कुमार, पिंटू झा ,अमित कुमार राय बिट्टू, बीपी सिंह, संजीव कुमार झा, ललन झा, राजीव झा सहित बहेड़ा पीएचसी एवं अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मी मौजूद थे।