बेनीपुर। धरौड़ा दरभंगा के मुख्य मार्ग में बुधवार को सड़क दुर्घटना में माधोपुर मध्य विद्यालय के एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो (student crushed by vehicle) गया।
घायल छात्र बहेड़ी प्रखंड के कोरवाकोठ गांव के कन्हैया कुमार गरेड़ी का 14 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू गरेड़ी को स्थानीय लोगों ने बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक छात्र श्याम बाबू माधोपुर मध्य विद्यालय से पढ़कर अपनी साइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था।
इसी बीच तेज गति से आ रही चार चक्का वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया।इस दौरान दुर्घटना के बाद चालक ने वाहन लेकर फरार हो गया।