बेनीपुर। बेनीपुर-बिरौल पथ के करहरी मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक स्थानीय ग्रामीण को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
आवागमन पूर्णता बंद
मौत से आक्रोशित लोगों ने देर शाम भरत चौक पर बांस-बल्ला एवं टायर जलाकर जाम कर कर दिया। इससे दोनों ओर से वाहनों का लंबा काफिला लग गया और आवागमन पूर्णता बंद हो गई।
देर शाम तक प्रखंड विकास पदाधिकारी अमोल मिश्र एवं थाना अध्यक्ष सुरेश राम सड़क जाम हटाने की कवायद में जुटे हुए हैं लेकिन आक्रोशित लोगों की भीड़ हटने की नाम नहीं ले रही है।
जानकारी के अनुसारख् सुबह 7:30 बजे दरभंगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक संख्या बीआर 01जी सी 9639 करहरी चौक के समीप सड़क किनारे चाय पी रहे मो. सदीक के चालीस वर्षीय पुत्र मो. फिरोज को ठोकर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और उन्होंने दम तोड़ दिया। शव को अंत: परीक्षण करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया गया।
गांव में शव पहुंचते ही ग्रामीण उत्तेजित होते हुए शव को लेकर भरत चौक पर रख दिया एवं बांस बल्ला लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग काफी मात्रा में पुराने टायरों में आग लगाकर पूर्ण रूप से सड़क पर आवागमन बाधित कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबे काफिला लग गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी पड़ोसी प्रखंड बहेड़ी में चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण घटनास्थल पर समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंच पाया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अमोल मिश्र एवं थानाध्यक्ष सुरेश राम आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं,लेकिन स्थानीय आक्रोशित लोग डीएम एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करते हुए शासन प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.