Darbhanga News। बेंता पुलिस को मिली नेपाल सोफिया| दरभंगा की बेंता थाना की पुलिस को शराब से जुड़ी तस्करी में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां, ने स्कॉर्पियो में लदी भारी मात्रा में नेपाली सोफिया शराब जब्त की है। वहीं, इस मामले में अयूब खान को गिरफ्तार (Benta Police recovered Nepal Sophia in Darbhanga) भी कर लिया गया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने दी।
जानकारी के अनुसार, बेंता पुलिस को जानकारी मिली थी कि अललपट्टी 22 नंबर गुमती के पास एक स्कॉर्पियो से शराब की ढ़ुलाई की जा रही है। जब थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने छापेमारी की तो स्कॉर्पियो से 300 एमएल का 2070 बोतल नेपाली सोफिया शराब मिला।
थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में शराब तस्कर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव का रहने वाला अयूब खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं, बरामद शराबकी कुल मात्रा 621 लीटर है।