प्रभास रंजन, Darbhanga । दरभंगा जिला के साइबर थाना ने एक अहम कार्रवाई करते हुए महिला का न्यूड फोटो वायरल करने व धमकी देने के आरोपी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सारण जिला के भगवानबाजार थाना क्षेत्र स्थित गुदरी राय रामजी गली से दबोचा गया।
पुलिस उपाधीक्षक श्री राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दरभंगा साईबर थाना कांड सं० 20/25 के तहत नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
महिला के न्यूड फोटो VIRAL करने का आरोप
पुलिस के अनुसार, कुंदन कुमार पर एक महिला का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने और धमकी देने का गंभीर आरोप है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से Redmi और Poco कंपनी के दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा दो सिम कार्ड बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल घटना में किया गया था।
Darbhanga Cyber Police: गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी
पु० नि० संतोष कुमार मंडल, साइबर थाना
पु० अ० नि० आराधना कुमारी, साइबर थाना
चालक सिपाही 67 कमल किशोर
सिपाही रजनीश कुमार
बरामद सामान
एक Redmi एंड्रॉयड मोबाइल
एक Poco एंड्रॉयड मोबाइल
दो सिम कार्ड
महत्वपूर्ण सूचना: साइबर अपराध से पीड़ित क्या करें
साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति किसी भी नजदीकी थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करा सकते हैं या सीधे 1930 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।