Darbhanga News। सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) पवन कुमार सिंह ने बुधवार सुबह चार विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
किन स्कूलों का हुआ निरीक्षण?
निरीक्षण के दौरान बीईओ ने निम्नलिखित स्कूलों का जायजा लिया:
मध्य विद्यालय चंदनपट्टी कन्या
प्राथमिक विद्यालय बदिया
उत्क्रमित उच्च विद्यालय सारा मोहम्मद
मध्य विद्यालय सारा मोहम्मद
अनुपस्थित शिक्षक पाए गए
निरीक्षण के दौरान सारा मोहम्मद विद्यालय के प्रधानाध्यापक (HM) लगातार दो दिनों से अनुपस्थित पाए गए।
साथ ही चंदनपट्टी विद्यालय के दो शिक्षक भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले।
Darbhanga Education Department: बीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण
सभी अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण (explanation) मांगा गया है।
बीईओ ने सख्त लहजे में कहा कि अनधिकृत अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जल्द ही दोषी शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई (disciplinary action) हो सकती है।
शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास
बीईओ द्वारा इस तरह के औचक निरीक्षण से शिक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है।