प्रभाष रंजन, दरभंगा। बिशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में हुए भूमि विवाद में गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना: अगस्त 2023
स्थान: ग्राम मुस्तफापुर, बिशनपुर थाना क्षेत्र
➡ भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसमें मिथिलेश यादव (निवासी जठमलपुर) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
➡ इस मामले में बिशनपुर थाना कांड संख्या 54/23 के तहत IPC की धारा 302 और आर्म्स एक्ट 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी:
शत्रुघ्न यादव, पिता स्व. छोटू यादव
निवासी: मुस्तफापुर, थाना बिशनपुर, जिला दरभंगा
➡ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस अन्य आरोपियों और इस हत्याकांड से जुड़े संभावित अन्य पहलुओं की भी तफ्तीश कर रही है।
हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद मिली है।
➡ पुलिस का कहना है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।