घनश्यामपुर, दरभंगा | थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। शनिवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और 202.8 लीटर देसी शराब जब्त की।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार तस्करों में शामिल हैं:
शम्भु महतो – नारी गांव निवासी, पिता चादमी महतो
रत्न महतो – शम्भु के भाई
तस्करों के कब्जे से पुलिस ने जब्त की:
शम्भु के दुकान से – 2 पिस ऑफिस चॉइस (180 एमएल)
रत्न के घर से – 676 बोतल मामा श्री देसी सोफिया
घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया
सीआरपीएफ से मिली गुप्त सूचना के आधार पर तस्करों के घर छापेमारी की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की और रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि तस्कर लंबे समय से शराब की तस्करी में लिप्त थे, लेकिन अब कोई भी अपराधी कानून की पकड़ से नहीं बच सकेगा।