दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने एक पियक्कड़ समेत विभिन्न कांडों में फरार चल रहें आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने की है।
उन्होंने बताया कि एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर थाने की पुलिस शराब माफियाओं, पियक्कड़, वारंटी, अपराधियों की धर पकड़ के लिए रोज अभियान चला रही है, ताकि ससमय कांडों का निष्पादन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इसी के तहत फरार चल रहें आरोपी कटासा गांव निवासी अयोध्या सहनी के पुत्र रामचंद्र सहनी, सनहपुर गांव निवासी स्व. देवेंद्र मिश्र के पुत्र बाल बोध मिश्र, अस्थुआ गांव निवासी पलट दास के पुत्र राकेश कुमार दास, पलट दास की पत्नी राम दुलारी देवी, स्व. श्री दास के पुत्र पलट दास का नाम शामिल हैं।
इन सभी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट भी निर्गत था। वहीं भरवाड़ा गांव के स्व. महेंद्र महतो के पुत्र नंदन कुमार महतो को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया हें