

सतीश कुमार झा, बेनीपुर, दरभंगा | बहेड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक डीसीएम ट्रक से 1842 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया
बीती रात नन्दापट्टी चौक और बलहा चौक के पास गश्ती के दौरान संदिग्ध स्थिति में खड़ी एक डीसीएम ट्रक (ढ़ाला खुला हुआ) को जांच के लिए रोका गया।
जांच के दौरान ट्रक के ऊपरी हिस्से में छिपाकर रखे गए रॉयल स्टैग कंपनी के शराब के कार्टन बरामद किए गए।
5172 बोतल विदेशी शराब बरामद
पुलिस ने बताया कि ट्रक से कुल
750 एमएल के 99 कार्टन,
375 एमएल के 50 कार्टन,
180 एमएल के 58 कार्टन
में रखे कुल 5172 बोतल (1842 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गई।
कारोबारी फरार, कई पर दर्ज हुई FIR
पुलिस ने बताया कि कारोबारी पुलिस वाहन देखते ही फरार हो गया। ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक मालिक, चालक, सहचालक सहित पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
मामले में नामजद आरोपियों में
बेनीपुर के पंकज कुमार,
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय निवासी गुड्डू कामत,
मिर्जापुर के अनिल पासवान,
सहित दो अन्य शामिल हैं।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
छापामारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने किया। दल में प्रवेक्षी पदाधिकारी पंकज कुमार, दीपक कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और शराब आपूर्ति के नेटवर्क की पहचान की जा रही है।








