
कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स संवाददाता। कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के आसमा एवं पांरो के निकट दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग बुरी तरह घायल है।
जानकारी के अनुसार हरौली निवासी कमल पासवान पैदल अपने ससुराल आसमा आ रहा था। रास्ते मे मोटरसाइकिल सवार से लिफ्ट मांगा बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर पहले से दो लोग सवार थे। मोटरसाइकिल जैसे ही आसमा लाइन होटल के पहुंचा पीछे बैठा व्यक्ति अचानक नीचे गिर गया।
इस दौरान उसके सर में
चोट लगी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं होटल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि आंधी समाप्त होने के बाद हमलोग सड़क किनारे टहल रहे थे इसी दौरान भयानक आवाज सुनाई दी। जब हमलोग वहां पहुंचे तो तीन लोग सड़क पर बिखरा पड़ा था।
घटना देख तुरंत कुशेश्वरस्थान
पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश झा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तीनो को स्थानीय पीएचसी लाया। पीएचसी के डॉक्टर ने आनन फानन में इलाज शुरू किया।
डॉक्टर ने बताया
कि हरौली निवासी कमल पासवान 30 वर्ष का घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। और दो घायल युवक का इलाज किया गया। वहीं दूसरी घटना लाइन होटल से सौ कदमो की दूरी पर घटित हुई।
बताया जाता है कि
कुशेश्वरस्थान बाबा मंदिर के पंडा कुशेश्वरस्थान से घर जा रहा था रास्ते मे बिल्ली को रास्ता पार करते देख ब्रेक लगाया जिसके बाद मोटरसाइकिल के पीछे बैठे हिरनी निवासी उदय झा मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया। वहीं पीछे से आ रही तेज रफ्तार ऑटो उसको रौंदते हुए निकल गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया। डॉक्टर ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया।
वहीं, इस घटना में मृतक कमल पासवान के परिवार कुशेश्वरस्थान पीएचसी पहुंचे, परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।