

प्रभाष रंजन, दरभंगा। कुशेश्वरस्थान विधानसभा से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रत्याशी गणेश भारती का नामांकन रद्द हो गया है। निर्वाचन पदाधिकारी ने यह कार्रवाई सिंबल पत्र पर VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण की है।
VIP प्रत्याशी का नामांकन रद्द — महागठबंधन में मचा हड़कंप
नामांकन रद्द होते ही महागठबंधन (Mahagathbandhan) के भीतर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस फैसले को गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि कुशेश्वरस्थान सीट को लेकर पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी।
अब निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
सूत्रों के अनुसार, गणेश भारती ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें एक निर्दलीय रूप में भी शामिल था। पार्टी सिंबल पर नामांकन रद्द होने के बाद अब वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
मुकेश सहनी ने बिरौल बुलाकर दिया था टिकट
जानकारी के मुताबिक, VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने स्वयं बिरौल पहुंचकर गणेश भारती को टिकट सौंपा था, लेकिन पार्टी सिंबल से जुड़ी औपचारिकता पूरी नहीं होने के कारण यह विवाद खड़ा हो गया।
निर्वाचन पदाधिकारी ने की पुष्टि
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सिंबल पत्र पर अधिकृत हस्ताक्षर के अभाव में VIP पार्टी प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया है। हालांकि, निर्दलीय नामांकन वैध माना गया है।
अब कुशेश्वरस्थान में नया समीकरण
नामांकन रद्द होने के बाद कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र का चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल गया है। अब यह मुकाबला तीन प्रमुख उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय रूप लेने की संभावना जताई जा रही है।








