सिंहवाड़ा, दरभंगा। सिंहवाड़ा प्रखंड के सढवाड़ा गांव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बिजली उपभोग के एक मामले का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई कनीय अभियंता (JE) प्रमोद सिंह के नेतृत्व में की गई।
खुशी मार्केट के संचालक पर आरोप
इस छापेमारी में खुशी मार्केट के संचालक रामनाथ साह को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, पूर्व में बिजली बिल की भारी बकाया राशि के कारण विभाग द्वारा उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बावजूद वह चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे।
बिजली विभाग को 51,403 रुपये की हानि
कनीय अभियंता प्रमोद सिंह ने बताया कि इस अवैध उपयोग से विभाग को 51,403 रुपये का नुकसान हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रामनाथ साह के खिलाफ सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया –
प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और विवेचना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मुख्य बिंदु:
स्थान: सढवाड़ा, सिंहवाड़ा, दरभंगा
अभियुक्त: रामनाथ साह, खुशी मार्केट संचालक
विभागीय कार्रवाई: बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी उपयोग
क्षति: ₹51,403 का नुकसान
कानूनी प्रक्रिया: प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी