दरभंगा के सिंहवाड़ा राजद में बड़ा विस्तार! इरशाद आलम बने प्रधान महासचिव, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, सम्मान। राजद के नए प्रधान महासचिव इरशाद आलम की अगुवाई में विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर तैयारी शुरू। इरशाद आलम को मिली बड़ी जिम्मेदारी! राजद का संगठनिक विस्तार तेज, कार्यकर्ताओं को मिल रहे नए रोल।@सिंहवाड़ा (दरभंगा), देशज टाइम्स
राजद का नया मिशन: हर पंचायत से 10 कार्यकर्ता मैदान में
डा. फराज फातमी ने किया आह्वान – पंचायत से बूथ तक राजद कार्यकर्ता करें जनसंपर्क तेज! विधानसभा चुनाव से पहले RJD एक्टिव! सिंहवाड़ा में पंचायत अध्यक्षों की बैठक, मतदाता पुनरीक्षण पर फोकस। तेजस्वी के मिशन को गांव-गांव पहुंचाने का प्लान! पंचायत अध्यक्षों को मिली जिम्मेदारी। राजद का नया मिशन: हर पंचायत से 10 कार्यकर्ता मैदान में, बूथ से लेकर विधान सभा तक की तैयारी@सिंहवाड़ा (दरभंगा), देशज टाइम्स
Bullet Points: 12 पंचायत अध्यक्षों की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा, गांव-गांव चलेगा जनसंपर्क अभियान
इरशाद आलम बने प्रखंड राजद प्रधान महासचिव। डॉ. फराज फातमी ने किया सम्मानित। 12 पंचायत अध्यक्षों की बैठक, संगठन विस्तार पर चर्चा। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जागरूकता की अपील। गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश। कार्यकर्ताओं से बूथ और वार्ड स्तर पर कमेटी बनाने का आग्रह।@सिंहवाड़ा (दरभंगा), देशज टाइम्स
राजद में संगठनात्मक मजबूती, इरशाद आलम बने प्रधान महासचिव | डॉ. फराज फातमी बोले – पंचायत अध्यक्ष रहें पुनरीक्षण को लेकर सतर्क
सिंहवाड़ा (दरभंगा), देशज टाइम्स। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने प्रखंड स्तर पर संगठन का विस्तार करते हुए शंकरपुर निवासी ईरशाद आलम को प्रखंड राजद का प्रधान महासचिव मनोनीत किया है। बुधवार को नव निर्वाचित प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में 12 पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई।
पाग-चादर से हुआ सम्मान, संगठन को ग्रासरूट तक मजबूत करने का आह्वान
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे राजद प्रदेश सचिव सह पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी ने ईरशाद आलम को पाग-चादर पहनाकर सम्मानित किया।
डॉ. फराज फातमी ने कहा कि:
“लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के विचारों को लेकर पार्टी की जमीनी मजबूती आवश्यक है। इसके लिए बूथ और वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन और दस-दस सक्रिय कार्यकर्ताओं की तैनाती जरूरी है।”
मतदाता पुनरीक्षण पर फोकस, बीएलओ से संपर्क की अपील
डॉ. फराज ने निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान की चर्चा करते हुए सभी पंचायत अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से कहा कि बीएलओ से फार्म लेकर दस्तावेज जमा कराएं। आम जनता को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करें। यह कार्य लोकतंत्र और राष्ट्रहित दोनों के लिए जरूरी है।
गांव-गांव चलाएं जनसंपर्क अभियान
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चलाएं। तेजस्वी यादव द्वारा की गई चुनावी घोषणाओं को जनता तक पहुंचाएं। हर कार्यकर्ता अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाएं।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग
इस बैठक में पंचायत अध्यक्ष के रूप में मौजूद थे, मजीद आलम, अमरनाथ यादव, वंशी दास, इम्तेयाज अंसारी, रामचंद्र दास, शाहिद खान, शिवनाथ यादव, हरिलाल, अलीमुद्दीन समेत अन्य कई सक्रिय कार्यकर्ता भी शामिल रहे।