सतीश चंद्र झा। Darbhanga News। बेनीपुर के महिनाम में विवाद में बड़ा फसाद, चार गंभीर| बेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र के महिनाम गांव में गत 26 जुलाई की रात आपसी विवाद को लेकर हुई हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अमरनाथ मिश्र ने रविवार को डीएमसीएच से दूरभाष (Big fight in dispute in Mahinam of Benipur, Darbhanga, four serious) पर बताया कि गांव के ही जटाशंकर मिश्र, दुर्गेश मिश्र, अजीत मिश्र ,राजीव मिश्र सहित अन्य लोगों ने 26 जुलाई की रात अचानक उक्त लोगों ने मेरे घर पर आकर गाली गलौज देते हुए हमला कर दिया।
इसमें मैं अमरनाथ मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, त्रिभुवन मिश्र, एवं आनंद मिश्र ,गंभीर रूप से घायल हो गया सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां, प्राथमिक इलाज कर गंभीर रूप से घायल अमरनाथ, जयप्रकाश एवं त्रिभुवन को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।
वहीं,आनन्द को प्राथमिक उपचार कर अनुमंडल अस्पताल से ही छोड़ दिया गया। पीड़ित अमरनाथ मिश्र ने बताया कि आरोपियों ने इस तरह की वारदात करने की धमकी पूर्व में ही दिया था।
इस संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने कहा कि मारपीट हुई है। घायल होने की भी जानकारी है। लेकिन, ना तो अभी तक किसी से आवेदन मिला है न ही डीएमसीएच से फर्दबयान ही आया है। फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।