back to top
26 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga के बिरौल में बड़ी पहल, हादसे पर कंट्रोल को लेकर बड़ी कवायद, होगा डुमरी मोड़ के समीप सड़क पर रंबल स्ट्रिप्स का निर्माण

जानिए क्या होता है रंबल स्ट्रिप्स। क्या आपने कभी छोटे स्पीड-ब्रेकर की स्ट्रिप्स की एक श्रृंखला को देखा है, जिस पर गुजरने के बाद कंपन जैसी आवाज सुनाई देती है। वो आवाज कुछ और नहीं बल्कि रंबल स्ट्रिप्स से आती है। रंबल स्ट्रिप्स प्रभावी रूप से सड़कों पर हल्के संकेत हैं जो चालक को एक स्पर्श और श्रव्य चेतावनी प्रदान करते हैं। जब भी कोई कार रंबल स्ट्रिप्स के ऊपर से गुजरती है, तो यात्रियों को कंपन का अनुभव होता है। सड़क पर शोर बढ़ जाता है, जिसका उपयोग ड्राइवर को सचेत करने के लिए किया जाता है।

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल, देशज टाइम्स। देशज टाइम्स ने अभी अभी अपने सुधी सम्मानित साठ लाख से अधिक पूरे देश-विदेश के पाठकों को यह जानकारी दी है कि Darbhanga के बिरौल का
Vishwakarma Temple मोड़…यह हादसों का डेंजर जोन है…। देशज टाइम्स संपूर्ण विश्व में पढ़ा जाने वाला हिंदी डिजी दैनिक ने अभी अभी बताया कि रक्षा बंधन पर हादसे की फिर हो गई पूर्णिमा पर वापसी। मौत को मिल रहा बार-बार बहना। यह खबर छपते ही स्थानीय प्रशासन की भी एक खबर आई है जहां एसडीओ उमेश कुमार भारती ने इसे गंभीरता से लिया है।

जानकारी के अनुसार, सुपौल-दरभंगा मुख्य पथ डुमरी में आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसपर रोक के लिए एसडीओ उमेश कुमार भारती ने पहल की है। पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही, डुमरी रोड स्थित दुर्घटना स्थलों का जायजा लेते हुए कई निर्देश भी दिए। लोगों की बातें भी सुनीं।

मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीओ श्री भारती से सड़क पर ब्रेकर की मांग की। वहीं, डुमरी पंचायत के सरपंच शंभु चौधरी ने एसडीओ श्री भारती से कहा कि ब्रेकर नहीं रहने के कारण चालकों की मनमानी चल रही है। अनियंत्रित वाहनें हादसे की शिकार हो रहीं। आए दिन हादसे हो रहे हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत इन सड़कों पर हो गयी है। जब तक इन सड़कों पर ब्रेकर नहीं बनेगा ऐसे ही हादसे होंगे।

वहीं, एसडीओ श्री भारती ने सड़कों पर  ब्रेकर नहीं दिये जाने की बात कही। उसका प्रावधान बताया। कहा, दुर्घटना पर कैसे अंकुश लगेगा इसके लिए उपाय सुझाए। आरसीडी विभाग के एई अनिल कुमार को उन्होंने निर्देश दिए। जहां एई ने डुमरी मोड़ समीप दोनों दिशाओं में सड़क पर रंबल स्ट्रिप्स का निर्माण किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि रम्बल स्ट्रिप होने से चालकों की ओर से वाहनों की गति स्वत: कम कर दी जायेगी और दुर्घटना नहीं होने की संभावना रहेगी।

वहीं, एसडीओ श्री भारती ने डुमरी मोड़ समीप बिजली की पोल में घना जंगली पेड़ पौधे होने से, दोनों ओर से किसी चालकों को दिखाई नहीं देने की बात कहते हुए पेड़ पौधे को कटवाया। इससे दोनों ओर से आवाजाही कर रहे वाहनों को दिखाई दे।

मौके पर  अवर निर्वाचन अधिकारी अबु परवेज हैदरी, थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा, डुमरी सरपंच शंभु चौधरी, नित्यानंद मंडल समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के खेत में छिपा — शराब का जखीरा!, पहुंची पुलिस तो...पढ़िए
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें