Darbhanga DMCH में औषधि भंडार गृह स्थापना की बड़ी पहल, सभी Health Centers को मिलेंगी खास सहूलियत| जहां, स्वास्थ्य-सह-कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने आज सोमवार को दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल दरभंगा में 9.37 करोड़ रुपए की लागत से क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का शिलान्यास किया।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय में क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह स्थापना की बड़ी पहल
जानकारी के अनुसार, राज्य में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय दरभंगा में क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह की स्थापना का निर्णय किया गया। इस व्यवस्था से दरभंगा जिला के नजदीकी सभी जिलों के दवाओं की कमी समाप्त होगी।
भंडार गृह चालू हो जाने से दवा सप्लाई की व्यवस्था होगी सुगम
साथ ही, भंडार गृह चालू हो जाने से दवा सप्लाई की व्यवस्था सुगम होगा। दरभंगा के नजदीकी सभी जिला अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल में, राजकीय चिकित्सा अस्पतालों में सुचारू रूप से दवा उपलब्ध कराईं जा सकेंगी। संचालन से दवाओं के बेहतर रख-रखाव होगी।
9.37 करोड़ रुपए की लागत से 18000 वर्ग फीट में
परियोजना का निर्माण कार्य प्री-फैब पद्धति से कुल 9.37 करोड़ रुपए की लागत से 18000 वर्ग फीट में कराया जाएगा। क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह में दवाओं के रखने हेतु अत्याधुनिक उपकरणों का भी प्रावधान है। इस अवसर पर नगर विधायक संजय सरावगी, अलीनगर विधायक मिश्री लाल यादव, विनय कुमार चौधरी, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा समेत पदाधिकारीगण उपस्थित थे।