
bihar के darbhanga से एक बड़ी लूट की खबर आ रही है। यहां अपराधियों ने दिनदहाड़ राजकुमार साह के ज्वेलरी दुकान में घुसकर बच्चों और ग्राहकों के साथ मारपीट करते हुए 30 lakh loot कर चलते बने हैं। criminals चार बाइक पर सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देकर चलते बने।
अभी तक जो जानकारी देशज टाइम्स को मिली है उसके मुताबिक, बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना के शंकर लोहार चौक पर अपराधियों ने (Big loot from jewelery shop in Darbhanga’s Bahedi) यह लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार के बच्चों और वहां मौजूद ग्राहकों को कब्जे में ले लिया और उनके साथ मारपीट भी की।
जानकारी के अनुसार, राज श्री ज्वेलर्स से अपराधियों ने करीब तीस लाख रुपए के सोने चांदी के गहने लूट लिए हैं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने दुकान में खरीदारी कर रहे ग्रहकों और दुकान के मालिक के साथ मारपीट भी की।
चार बाइक पर छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। सभी हथियारों से लैस थे। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
अपराधियों ने दुकान के दराजों को खुलवाकर उन में रखे सोने-चांदी के जेवर लूट ले गए। अपराधी काउंटर पर रखे करीब डेढ़ लाख रुपए भी लूट कर ले गए।
यह दुकान एक मकान में स्थित है जो कि दूसरे घरों और मकानों से थोड़ी दूरी पर स्थित है। इसकी वजह से आसपास के लोगों को दुकान में अपराधियों के घुसने की भनक नहीं लग पाई। बाद में शोर मचने के बाद लोग भागे-भागे दुकान में पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
लोगों का कहना है कि अपराधी सीधे दुकान में घुसे और फिर ग्राहकों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस तहकीकात में जुटी है।
दुकानदार राजकुमार साह ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे उनकी दुकान पर उनके बेटा-बेटी बैठे हुए थे। स्टाफ काम कर रहे थे। उसी दौरान 6 अपराधी आए और हथियारों के बल पर सभी को कब्जे में ले लिया।
दराज खुलवाकर आराम से सोने-चांदी के जेवर और काउंटर से करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर करीब 30 लाख रूपये की लूट हुई है.
वहीं, दुकान पर मौजूद लोगों ने बताया कि अपराधियों ने उनके साथ भी मारपीट की। एक ग्राहक की जेब में रखे पांच हजार रुपये भी छीन ले गए। लूट की इस घटना की बेनीपुर एसडीपीओ ने पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से लोगों में दहशत है।